पीलीभीत:जिले में पैसे के लेन-देन के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की फावड़े वार कर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने फावड़े समेत आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक शहर से सटे चंदोई के रहने वाले दो सगे भाई शफी और हनीफ भट्टे पर मजदूरी करते थे. मजदूरी के दौरान छोटे भाई हनीफ ने भट्टा मालिक से 10000 रुपये लिए थे. हिसाब के दौरान मालिक ने वापस रकम मांगी, जिस पर छोटा भाई हनीफ रकम वापस देने में असमर्थ था. इस दौरान बड़े भाई ने उसे 10 हजार रुपये उधार दिया था.
इसके बाद दोनों लॉकडाउन के कारण घर वापस आ गए. जानकारी के मुताबिक शफी की बेटी की ससुराल में कुछ प्रोग्राम था, जिसमें जाने के लिए शफी को पैसे की जरूरत थी. शफी ने छोटे भाई हनीफ से उधार में दिए गए 10 हजार रुपये वापस मांगे, जिस पर दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया, हाथापाई हुई. इस दौरान छोटे भाई हनीफ ने गुस्से में पास में रखे फावड़े को उठाकर बड़े भाई पर हमला बोल दिया. एक के बाद एक कई प्रहार कर अपने ही सगे भाई की हत्या कर दी.
अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की हत्या करने की सूचना जैसे ही कोतवाली थाना पुलिस को मिली, आनन-फानन में तमाम आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. घटनास्थल से वारदात में प्रयुक्त फावड़े को भी बरामद कर लिया गया. आरोपी के विरुद्ध मृतक की बेटी की तहरीर पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है.