उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: गौ-तस्करी का विरोध करने पर युवक की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के थाना बिलसंडा क्षेत्र में गौ-तस्करी का विरोध के करने पर एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक ने गौवंश को गाड़ियों में भरने का विरोध किया था. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

गौ तस्करी का विरोध करने पर युवक की हत्या.

By

Published : Aug 24, 2019, 11:45 AM IST

पीलीभीत: जिले के थाना बिलसंडा क्षेत्र से गौ तस्करी का विरोध के करने पर गौतस्करों द्वारा एक युवक गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. युवक ने गौवंश को गाड़ियों में भरने का विरोध किया. जिसके चलते गौ तस्करों ने युवक के गोली मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

गौ तस्करी का विरोध करने पर युवक की हत्या.

इसे भी पढ़ें- हिंदू युवा वाहिनी ने प्रशासन को चेताया, कहा- पशु तस्करों पर लगाएं लगाम

गौ तस्करी के विरोध में हत्या-

  • मामला जिले के थाना बिलसंडा के गांव मोहनपुर बबुरा का है.
  • मोहनपुर गांव का निवासी सोनपाल उर्फ सोनू घर बाहर खाट पर लेटा था.
  • तभी रास्ते मे सोनू ने कुछ लोगों को गौवंश गाड़ी में भरते देखा और गाड़ी के पास जाकर विरोध किया.
  • विरोध करने पर गौ तस्करों ने सोनू के गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
  • गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि सोनू के गोली लगी है.
  • आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई.
  • पुलिस ने सोनू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • हालत गंभीर होने पर बरेली रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

फिल्म जगत का उभरता सितारा था सोनू
सोनपाल उर्फ सोनू फिल्म जगत का उभरता हुआ सितारा था. सोनू "मन का रेडियो" शॉर्ट फिल्म का प्रमुख कलाकार था. बिलसंडा के ही स्नेह आर्ट क्रिएशन के प्रोड्यूसर राहुल सिंघल की चर्चित फिल्म "मन का रेडियो" शॉर्ट फ़िल्म में म्रतक सोनू ने लिड रोल में "श्यामू" का किरदार निभाया था. जिसको लेकर म्रतक सोनू ने फिल्मी जगत में अपनी पहचान बनाई थी, लेकिन गुरुवार की रात गौ तस्करों ने फिल्मी जगत के उभरते सितारे का अस्त कर दिया.

गुरुवार की रात सोनू ने अपने गांव की रोड पर गाड़ी में प्रतिबंधित पशुओं को भरने का विरोध किया, जिसके चलते सोनू और गाड़ी वालों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद गाड़ी वालों ने सोनू के गोली मार दी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस कार्रवाई ने जुट गई है बहुत जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.
-प्रवीण मलिक, सीओ, बीसलपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details