पीलीभीत:हरियाणा से मजदूरों को लेकर पीलीभीत वापस लौट रही ईको वेन अनियंत्रित होकर पलट जाने से भीषण हादसा हो गया. जहां एक युवक की मौत हो गई. वहीं, अन्य 10 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के लगभग एक दर्जन लोग महीने भर पहले हरियाणा के बेहरी जिले में धान रोपाई करने गए थे. काम खत्म होने के बाद वे सभी लोग वापस लौट रहे थे. इस दौरान शनिवार सुबह लगभग 6 बजे गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जरा चौकी के पास 1 दर्जन से अधिक ग्रामीणों से भरी इको वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 19 वर्षीय राम सिंह की मौत हो गई. वहीं, अन्य 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.