उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: जिले में कोरोना के चलते एक और व्यक्ति की मौत - कोरोना वायरस खबर अपडेट

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में कोरोना के चलते एक और व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि व्यक्ति काफी दिनों से कैंसर से ग्रसित था और सांस लेने में परेशानी हो रही थी.

कोरोना के चलते व्यक्ति की मौत.
कोरोना के चलते व्यक्ति की मौत.

By

Published : Jul 20, 2020, 2:11 PM IST

पीलीभीत: जिले में करोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते दो दिनों में कोरोना के चलते दौ मौतें सामने आई हैं. संक्रमण के बढ़ते मामलों व मृत्यु से जिला प्रशासन समेत स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

कोरोना के चलते व्यक्ति की मौत.

पीलीभीत जिले में आए दिन कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिले के पूरनपुर तहसील क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की सोमवार दोपहर कोरोना के चलते मौत हो गई. व्यक्ति पेशे से खाद्य व्यापारी था और पिछले कई दिनों से कैंसर से पीड़ित था. संक्रमित व्यक्ति का इलाज बरेली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. रविवार शाम व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. पीलीभीत जिले में कोरोना के चलते यह दूसरी मौत है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीमा अग्रवाल ने बताया कि पूरनपुर के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. आज उसकी मौत हो चुकी है. वह व्यक्ति काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित था. साथ ही सांस लेने में परेशानी हो रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details