पीलीभीत: जिले में कोरोना वायरस का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में एक ऐसा केस सामने आया है, जिससे जनपद पीलीभीत में कोरोना वायरस का ग्राफ और भी बढ़ सकता है. दरअसल, दिल्ली में रहने वाला युवक इलाज के लिए अपनी कोरोना वायरस पॉजिटिव रिपोर्ट लेकर बस से पीलीभीत पहुंचा. पीलीभीत पहुंचते ही युवक पुराना जिला अस्पताल पहुंचा. इसके बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उसको कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दरअसल, पीलीभीत का रहने वाला युवक पिछले कई सालों से दिल्ली में रह रहा था. दिल्ली में ही युवक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया था, जिसके बाद उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. वहीं दिल्ली में कोविड-19 का इलाज न मिल पाने के कारण युवक अपनी पॉजिटिव रिपोर्ट लेकर रोडवेज बस से जनपद पीलीभीत पहुंचा. पीलीभीत पहुंचते ही युवक अपने घर गया और इसके बाद अपने घर वालों के साथ पुराना जिला अस्पताल पहुंचा. युवक अपनी रिपोर्ट लेकर लगातार इधर-उधर 2 घंटे तक घूमता रहा, लेकिन कोई भी उसकी सुनने वाला नहीं था.