उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवार के इनकार के बाद प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी, परिजनों से भयभीत होकर पुलिस से मांगी मदद - Pilibhit latest news

पीलीभीत में एक प्रेमी युगल(Loving couple) ने परिजनों के मना करने के बाद आपस में शादी कर ली. वहीं, अब परिजनों धमकी देने के बाद नवविवाहित जोड़े ने एसपी कार्यालय(SP Office) पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

etv bharat
बरखेड़ा थाना क्षेत्र

By

Published : Sep 24, 2022, 8:45 PM IST

पीलीभीतः जिले में परिवार के इनकार के बाद भी एक प्रेमी युगल ने आपस में शादी रचा ली. शादी के बाद परिजन धमकियां देने पर लगे, तो दोनों नवविवाहित शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

क्या है पूरा मामला?
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक ने बताया कि बिलसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती से उसे प्रेम हो गया था. एक साल तक प्यार का सिलसिला जारी रहा. आखिरकार दोनों ने अपने-अपने परिवार के लोगों के सामने शादी करने की बात रखी. प्रेमी का परिवार तो राजी हो गया, लेकिन प्रेमिका के परिवार के लोगों ने इस पूरे मामले पर ऐतराज जताया.

इसके बाद प्रेमिका 22 सितंबर को अपने घर से चली आई और 23 सितंबर को अपने प्रेमी के साथ एक मंदिर में जाकर शादी कर ली. पूरे मामले की जानकारी जब प्रेमिका के परिजनों को लगी, तो फोन पर परिवार के लोगों ने धमकियां देनी शुरू कर दी. इसके बाद प्रेमी जोड़े ने शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है और सुरक्षा की मांग की है.

पढ़ेंः प्रतापगढ़ में युवती से गैंगरेप मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

बिलसंडा थाना प्रभारी अचल कुमार ने बताया युवती के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात युवक के खिलाफ बहला-फुसलाकर युवती को ले जाने का मुकदमा दर्ज किया गया था. युवती को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा. न्यायालय जो भी आदेश जारी करेगा उसका अनुपालन होगा.

पढ़ेंः प्रेमी से शादी करने के लिए थी रुपयों की जरूरत, मालकिन को मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details