उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में प्रेमी युगल की शादी में परिवार बना रोड़ा, दोनों ने मौत को लगाया गले - पीलीभीत का समाचार

पीलीभीत में परिवारजनों के इश्क में रोड़ा बनने पर प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी है. अलग-अलग स्थानों पर प्रेमी युगल के शव मिलने से हड़कंप मच गया है.

प्रेमी युगल की शादी में परिवार बना रोड़ा
प्रेमी युगल की शादी में परिवार बना रोड़ा

By

Published : Oct 5, 2021, 7:14 PM IST

पीलीभीतःजिले में परिवारजनों के इश्क में रोड़ा बनने पर प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. अलग-अलग स्थानों पर प्रेमी युगल का शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. जिले के अज्ञारी गांव के रहने वाले 23 साल के छत्रपाल का प्रेम प्रसंग जगदीशपुर गांव की रहने वाली नेहा के साथ चल रहा था. दोनों करीब 3 साल एक दूसरे के संपर्क में थे. जब परिवारजनों को दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी लगी, तो गांव में बैठकर पंचायत लगी और दोनों की शादी न कराने का फैसला भी लिया गया, जो दोनों ही प्रेमी जोड़े को नागवार लगी और लगातार एक दूसरे के संपर्क में बने रहे.

सोमवार देर रात पिपरिया नवदिया में पहले तो अज्ञात शव देखे जाने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की. शव की शिनाख्त जगदीशपुर गांव की रहने वाली नेहा के रूप में हुई. वहीं घटना के कुछ देर बाद देर रात ही नकटिया गांव से 23 साल के छत्रपाल का शव भी पुलिस ने बरामद कर लिया. दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं घटना के बाद परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

प्रेमी युगल ने मौत को लगाया गले

इसे भी पढ़ें- बदायूं में संदिग्ध परिस्थितियों में फाइनेंस मैनेजर की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जानकारी के मुताबिक मृतक छत्रपाल की बहन की शादी जगदीशपुरा गांव में हुई थी. जिसके बाद बहन के घर आते जाते समय ही मृतक छत्रपाल नेहा के संपर्क में आया था.
गजरौला थाना अध्यक्ष इंद्र सिंह ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- शर्मनाक ! आपसी विवाद के बदले में गर्भवती महिला को अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details