पीलीभीतःजिले के दियोरिया कलां कोतवाली क्षेत्र में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई (lover shot in pilibhit). प्रेमी और प्रेमिका आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. दोनों फोन पर बातचीत करने के साथ ही एक दूसरे के परिवार वालों से छिपकर मिला करते थे. शुक्रवार को जब युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो उस पर फायरिंग हुई. युवक के हाथ में गोली लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भिजवाया.
जानकारी के अनुसार, लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी इलाके के एक युवक मुदित का दियोरिया कलां कोतवाली क्षेत्र की एक युवती से प्रेम प्रसंग था. दोनों अक्सर एक दूसरे के परिवार वालों से छिपकर मिला करते थे. मुदित ने बताया कि शुक्रवार को वह अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. इस दौरान प्रेमिका के घर वालों ने उसे देख लिया और उस पर गोली चला दी. घटना के बाद घायल हुए युवक को बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने युवक को बरेली रेफर कर दिया. वहीं, इस मामले में प्रेमिका के घरवालों का कहना है कि युवक ने ही खुद पर गोली चलाई है.