पीलीभीत : जिले मेंप्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. इसे लेकर इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने प्रेमिका के घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
घटना पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की है. गांव की रहने वाली एक छात्रा से कुरैया गांव के सचिन का प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीती रात सचिन पिपरिया दुलाई गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने प्रेमिका के घर की दीवार फांद कर पहुंचा था. दोनों के बीच कोफी देर बातचीत हुई.
इसे भी पढ़े-बेटी के प्रेम संबंध से नाराज माता-पिता ने यूं दिया प्रेमी की हत्या को अंजाम...
मंगलवार को प्रेमिका के घर से ही प्रेमी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ. पुलिस ने मृतक प्रेमी के जहर खाकर आत्महत्या करने की आशंका जताई है. फिलहाल सचिन के भाई राजू ने पुलिस को प्रेमिका के परिवारजनों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. मामले की जानकारी देते हुए पूरनपुर थाना अध्यक्ष अशोक पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर के आधार पर जांच जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप