पीलीभीत:जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात लव जिहाद(Love Jihad) का मामला सामने आया है. मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिन्दू संगठन के सैंकड़ो कार्यकर्ता थाने पहुंचे और रोष व्याप्त किया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.
आपको बता दें कि थाना बिलसंडा क्षेत्र के एक इलाके के रहने वाले एक परिवार की ओर से दर्ज कराए गए मामले में कहा गया है कि उनकी नाबालिक 15 साल की बेटी को गांव का रहने वाला अली मोहम्मद नाम का युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है. मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा.
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ही गांव बमरौली की नहर पर ग्रामीणों ने दोनों को सन्दिग्ध अवस्था में पकड़ लिया. वहीं किसी ने इस घटना की सूचना हिंदु युवा वाहिनी के संगठन को दे दी. सूचना मिलते ही हिंदु युवा वाहिनी(Hindu Yuva Vahini) के कार्यकर्ता ठाकुर मनीष सिंह कई कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच गए और जमकर रोष व्याप्त किया.
वहीं पुलिस ने नाबालिग युवती के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. मौके पर जानकारी पाकर बीसलपुर सीओ प्रशांत सिंह भी पहुंचे.
बिलसंडा कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक सद्दाकत अली ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजिकृत कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
पीलीभीत में लव जिहाद का मामला, हिंदू युवा वाहिनी ने थाने का किया घेराव - hindu yuva vahini demonstrated police station
पीलीभीत जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र में एक पिता ने गांव के एक मुस्लिम युवक पर नाबालिग बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
लव जिहाद का मामला
Last Updated : Oct 12, 2021, 6:51 PM IST