उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में टिड्डी दल ने फसलों पर किया हमला, इलाके में हड़कंप - पीलीभीत में टिड्डी दल हमला

जिले के पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव जटपुरा में बीती देर शाम अचानक टिड्डी दल ने हमला कर दिया. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर जिलाधिकारी समेत तमाम आला अधिकारियों ने पहुंचकर स्प्रे का छिड़काव करवाया.

टिड्डी दल को भगाने के लिए रसायन का छिड़काव
टिड्डी दल को भगाने के लिए रसायन का छिड़काव

By

Published : Jul 17, 2020, 1:00 PM IST

पीलीभीत: पूरे प्रदेश भर में आतंक मचा चुके टिड्डी दल ने बीती शाम जिले के पूरनपुर तहसील क्षेत्र में हमला कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने देर रात छिड़काव कराकर काफी सफलता पा ली है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से लगातार पूरे क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

टिड्डी दल को भगाने के लिए रसायन का छिड़काव.

टिड्डी दल जिले के पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव जटपुरा में बीती देर शाम अचानक पहुंच गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तहसील प्रशासन लगातार ग्रामीणों को जागरूक करता रहा, लेकिन टिड्डी दल के प्रकोप के चलते जिले के जिलाधिकारी समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिला अधिकारी के नेतृत्व में देर रात दवाई का छिड़काव कराया गया, जिससे हजारों की संख्या में टिड्डी दल से छुटकारा पाया जा चुका है.

जिले में अभी भी टिड्डी दल का प्रकोप जारी है. कृषि विभाग और गन्ना विभाग की तरफ से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. लगातार पूरे क्षेत्र में रसायन का छिड़काव कराया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द टिड्डी दल से पूरी तरह छुटकारा पाया जा सके.

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि पूरनपुर तहसील क्षेत्र में टिड्डी दल का अटैक हुआ था. सूचना मिलते ही सभी अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर टिड्डी दल पर लगातार दवाइयों का छिड़काव किया. इसमें लगभग सफलता मिल चुकी है, लेकिन कृषि विभाग और गन्ना विभाग की स्पेशल टीम इसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रही है और पूरे क्षेत्र में इसका छिड़काव कराया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द टिड्डी दल से छुटकारा पाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details