उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत के पिपरई गांव में दिखा तेंदुआ, रातभर चला सर्च ऑपरेशन - पीलीभीत न्यूज

पीलीभीत के पिपरई गांव में तेंदुआ होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में वन विभाग को तेंदुआ होने की जानकारी दी. फिलहाल वन विभाग टीम इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चलाकर तेंदुआ को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी है.

गन्ने का खेत

By

Published : Mar 5, 2019, 5:38 PM IST


पीलीभीत: पिपरई गांव में तेंदुआ दिखाई दिया है. इसके बाद से ही इलाके के ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों ने आनन-फानन में वन विभाग को गांव में तेंदुआ के होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग और डिप्टी डायरेक्टर आदर्श कुमार मौके पर पहुंचे.

मौके पर मौजूद वन विभाग की टीम.

मामला थाना न्यूरिया शहादतगंज पिपरई गांव का है. सोमवार देर शाम किसान कृष्णपाल अपने खेत में गन्ने की छिलाई कर रहा था. इसी दौरान उसे खेत में किसी जानवर के होने का अहसास हुआ. थोड़ी देर बाद जब किसान ने 2 शावक 1 मादा तेंदुए को देखा तो उसके होश उड़ गए.

गन्ने के खेत में दिखा तेंदुआ.

किसान अपने गांव पहुंचा, जहां उसने खेत में तेंदुए के होने की जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीणों ने फोन पर वन विभाग को सूचित किया. गांव में तेंदुआ होने की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम और डीएफओ आदर्श कुमार मौके पर पहुंच कई घंटों तक कॉम्बिंग करने के बाद उन्हें तेंदुआ होने की खबर मिली.

डिप्टी डायरेक्टर आदर्श कुमार ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेज दिया गया था. तेंदुए की आशंका में 2 कैमरा ओर खेत के चारों तरफ जाल लगा दिया गया दिया गया है. फिलहाल ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इसके बाद वन विभाग टीम ने कई घंटों तक सर्चिंग ऑपरेशन चलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details