पीलीभीत:टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे गांव में घर के बाहर खेल रही एक मासूम पर तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए के हमले की चपेट में आने से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सीमा खुली होने के कारण अक्सर वन्यजीव आबादी के निकट आकर अपनी दहशत फैलाते हैं और हमला कर मानव आबादी को अपना शिकार बना लेते हैं. घटना थाना माधोटांडा अंतर्गत बराही रेंज से सटे गांव मझारा की है, जहां गांव के निवासी गुरमेल की 7 वर्षीय बेटी शुक्रवार देर शाम घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान देर शाम मासूम पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. तेंदुए के हमले से घायल हुई मासूम को परिजन इलाज के लिए पहले पूरनपुर सीएससी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. परिजन मासूम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.