पीलीभीतःजिले में एक कंपनी निवेशकों का लाखों रुपए लेकर भाग गई. कंपनी संचालक लोगों को लोन देने का झांसा देकर कई लोगों से लाखों रुपए हड़प चुका था. कंपनी के भागने का पता लगने पर एजेंटों ने खुद के फंसने के डर से पुलिस को कंपनी संचालक के खिलाफ तहरीर दी है.
35 हजार रुपए लोन का झांसा
मामला थाना पूरनपुर इलाके के बंडा रोड का है. यहां पर श्मशान घाट के पास कुछ लोगों ने किराए की दुकान लेकर एक कंपनी का कार्यालय बनाया था. उस कंपनी के कार्यालय में कंपनी के सदस्यों ने पूरनपुर इलाके में गांव-गांव, गली-गली घूम कर लोगों को 35 हजार लोन देने का झांसा दिया. ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए कंपनी में एजेंटों को कमीशन के तौर पर रखा. कंपनी ने लोन के लिए लोन प्रोसेसिंग फीस सर्विस टैक्स के नाम पर 413 रुपए, जीवन बीमा के नाम पर 735 रुपए, बीमा फाइल चार्ज के नाम पर 1148 रुपए कई लोगों से जमा कराए. जमा करने वाले लोगों को प्रलोभन दिया गया कि लोन लौटाने के लिए 1675 रुपए प्रति माह के हिसाब से जमा करने होंगे. एक किस्त 1280 रुपए की जमा करनी होगी. कुल मिलाकर 35 हजार के लोन पर ब्याज आदि सहित मिलाकर 39805 रुपए जमा करने होंगे.