पीलीभीत:सदर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने मंगलवार को एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी महिला लंबे समय से जिले में मादक पदार्थों की सप्लाई करने का काम करती आ रही थी. फिलहाल महिला पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.
पीलीभीत में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, महिला तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मंगलवार को अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाली एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से कुछ मादक पदार्थों सहित नशे के 50 इंजेक्शन बरामद हुए हैं.
आरोपी तस्कर फातिमा पीलीभीत शहर के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला देश नगर की रहने वाली है. वह पिछले कई सालों से जनपद में मादक पदार्थों की सप्लाई का काम करती आ रही थी. इससे पहले भी उसे कई बार मादक पदार्थों के साथ पकड़े जाने पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की थी, लेकिन उसका मादक पदार्थों का गोरखधंधा लगातार संचालित रहा.
पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव के आदेश पर फिर छानबीन की गई. उसके घर से 200 ग्राम गांजा, 10 ग्राम स्मैक, 52 ग्राम चरस और नशे के 50 इंजेक्शन बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि महिला घर पर लोगों को बुलाकर मादक पदार्थों की सप्लाई करती थी. बहरहाल पुलिस ने महिला पर कार्रवाई कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि महिला कई बार मादक पदार्थों के साथ पकड़ी गई थी, लेकिन इस बार महिला के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया हैं.