पीलीभीत : जहानाबाद क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने गुरुवार सुबह करीब 11 बजे देवहा नदी के पुल से अपने 4 माह के बच्चे को गोद में लेकर छलांग लगा दी (lady jumped in river). मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर महिला और मासूम बच्चे को बाहर निकाल लिया. महिला ने पुलिस को बताया कि उसने ससुरालवालों की ओर से किए जा रहे उत्पीड़न से तंग आकर जान देने की कोशिश की. सुनगढ़ी थाना अध्यक्ष मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि काउंसलिंग के बाद महिला और उसके बच्चे को परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
पांच महीने के बच्चे के साथ नदी में कूदी महिला, पुलिसवालों ने बचाया - pilibhit sucide lady baby
ससुरालवालों से परेशान एक महिला ने पांच महीने के बेटे के साथ नदी में छलांग (lady jumped in river) लगा दी. गनीमत यह रही लोगों के शोर मचाने पर वहां पहुंचे दो पुलिसकर्मियों ने हिम्मत दिखाई और समय रहते दोनों को नदी से बाहर निकाल लिया.
सुनगढ़ी थाना अध्यक्ष ने बताया कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव की रहने वाली रुखसार अपने पति के साथ दिल्ली में रहती थी. उसका पति नवरत्न नूर हसन दिल्ली में रहकर नौकरी करता है. कुछ दिनों पहले वह ससुराल आई थी. पति अभी भी दिल्ली में ही है. महिला का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उसे लगातार प्रताड़ित करते थे. उसके साथ अक्सर मारपीट की जाती है. इस हालात से परेशान होकर विवाहिता घर से निकल आई. गुरुवार सुबह वह सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के देवहा नदी के पुल पर पहुंची. इसके बाद उसने पांच महीने के बच्चे को लेकर नदी में छलांग लगा दी (lady jumped in river). महिला को छलांग लगाता देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही आसाम चौकी पर तैनात सिपाही विकास और अंकित मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाकर रुखसार और उसके बच्चे को सकुशल बाहर निकाला. पुलिस ने घटना की सूचना महिला के ससुराल पक्ष के लोगों को दी . ससुराल पक्ष के लोग भी मौके पर आ पहुंचे . इसके अलावा महिला के मायकेवाले भी वहां आए और महिला को समझा-बुझाकर घर वापस ले गए.
पढ़ें : घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के मामले में परिजनों ने आरोपी को बंधक बनाकर पीटा, सिर मुंडाया