उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: सिंचाई विभाग में करोड़ों का घोटाला, डीएम ने दिए जांच के आदेश - श्रमदान के नाम पर करोड़ों का घोटाला

पीलीभीत जिले में खनन माफिया और अधिकारियों की सांठगांठ एक बार फिर से सामने आई है. सिंचाई विभाग में श्रमदान के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया गया, जिसके बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

etv bharat.
सिंचाई विभाग में करोड़ो का घोटाला.

By

Published : Dec 17, 2019, 9:17 AM IST

पीलीभीत:योगी सरकार अवैध खनन को रोकने के लिए तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन शासन की मंशा को पलीता लगाने का काम कुछ अफसर अभी भी कर रहे हैं. इसकी बानगी जनपद के कमरिया क्षेत्र में देखने को मिल रही है, जहां पर शारदा सागर खंड के अफसरों ने डीबी फीडर नहर की सीट सफाई के नाम पर ठेकेदारों से मिलकर करोड़ों का घोटाला किया.

जानकारी देते जिलाधिकारी .
सिचाई विभाग में घोटाला
जिले की डीबी फीडर नहर में 14 दिसंबर को पानी छोड़ा जाना था. 21 अक्टूबर को 2.57 लाख घन मीटर की सफाई के लिए टेंडर किया गया था. पैसों के बंदरबांट के लिए 55 रूपये प्रति घन मीटर की दर से रॉयल्टी निर्धारित की गई, जबकि खनन विभाग की रॉयल्टी दर 375 रूपये प्रति घन मीटर है. 10 ठेकेदारों ने अधिकारियों की मिलीभगत से 21 किलोमीटर तक पोकलैंड और जेसीबी से नहर की खुदाई और इस सफाई को श्रमदान का नाम दिया.


मामला संज्ञान में आया है. जांच खनन अधिकारी को दे दी गई है.
-वैभव श्रीवास्तव,जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details