पीलीभीत: जिले में पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है. दरअसल, थाने में तैनात एक दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने संज्ञान लिया है. एसपी अभिषेक दीक्षित ने आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है.
मामला बीसलपुर कोतवाली का है, जहां पर तैनात दारोगा अवध बिहारी का 500 रुपये रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने वायरल वीडियो की जांच करने का आदेश दिया है.