पीलीभीत: जनपद में आयुर्वेदिक कॉलेज में कर्मचारियों के शोषण के मामले में शासन की तरफ से जांच के लिए नियुक्त एक टीम अचानक ललित हरि आयुर्वेदिक कॉलेज पहुंची. टीम पहुंचते ही कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया. टीम के सदस्यों ने शिकायतकर्ता और उसके पति के अलावा अन्य कर्मचारियों के बयान दर्ज किए.
ललित हरि आयुर्वेदिक कॉलेज में तैनात कनिष्ठ लिपिक प्रशांत कश्यप की पत्नी संगीता कश्यप ने आयुष मंत्री और शासन को भेजे शिकायत पत्र में आरोप लगाया था कि प्राचार्य डॉ. आरके तिवारी उनके पति का मानसिक शोषण करते हैं. पीड़िता के पति ने बताया कि वह पहले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पटल देखते थे. लेकिन प्राचार्य ने उन्हें वहां से हटाकर प्रशांत अवस्थी को दे दिया. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने इस मामले में शिकायत की थी कि प्राचार्य लगातार उनका मानसिक शोषण कर रहे हैं.