उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वन्यजीव और मानव में संघर्ष: तेंदुए के हमले में घायल हुई मासूम की मौत - pilibhit crime news

पीलीभीत के टाइगर रिजर्व से आए तेंदुए के हमले से बच्ची की मौत हो गई. ग्रामीणों ने सरकार से गांव के आसपास तार फेंसिंग कराने और वन्यजीवों की ट्रैकिंग कराने की मांग की है.

तेंदुए के हमले में घायल हुई मासूम की इलाज के दौरान मौत
तेंदुए के हमले में घायल हुई मासूम की इलाज के दौरान मौत

By

Published : Oct 3, 2021, 4:23 PM IST

पीलीभीत:कलीनगर तहसील क्षेत्र स्थितटाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर गांव पहुंचे तेंदुए ने शुक्रवार को एक बच्ची पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी. तभी तेंदुए ने उस पर हमला बोल दिया, जिससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे इलाज के बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार सुबह मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

दरअसल, कलीनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मझारा गांव निवासी गुरमेल सिंह की 7 वर्षीय पुत्री मनप्रीत कौर शुक्रवार को अपने घर के आंगन में खेल रही थी. इस दौरान टाइगर रिजर्व के जंगल से निकले तेंदुए ने मासूम पर हमला बोल दिया था. आसपास मौजूद परिजनों ने बमुश्किल तेंदुए के कब्जे से मासूम को छुड़ाया था और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मासूम की हालत को गंभीर बताते हुए उसे बरेली रेफर कर दिया था.

तेंदुए के हमले में घायल हुई मासूम की इलाज के दौरान मौत
शुक्रवार से मासूम का इलाज बरेली के राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, लेकिन रविवार सुबह मासूम ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. गांव के प्रधान ने बताया है कि मासूम बच्चे की मौत तेंदुए के हमले के कारण हुई है. अक्सर गांव के आसपास वन्यजीवों का खतरा बना रहता है. ऐसे में सरकार को टाइगर रिजर्व की तार फेंसिंग कराने और वन्य जीव की हर समय लोकेशन ट्रैक करने की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details