पीलीभीत:कलीनगर तहसील क्षेत्र स्थितटाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर गांव पहुंचे तेंदुए ने शुक्रवार को एक बच्ची पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी. तभी तेंदुए ने उस पर हमला बोल दिया, जिससे मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे इलाज के बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार सुबह मासूम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
दरअसल, कलीनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मझारा गांव निवासी गुरमेल सिंह की 7 वर्षीय पुत्री मनप्रीत कौर शुक्रवार को अपने घर के आंगन में खेल रही थी. इस दौरान टाइगर रिजर्व के जंगल से निकले तेंदुए ने मासूम पर हमला बोल दिया था. आसपास मौजूद परिजनों ने बमुश्किल तेंदुए के कब्जे से मासूम को छुड़ाया था और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मासूम की हालत को गंभीर बताते हुए उसे बरेली रेफर कर दिया था.
वन्यजीव और मानव में संघर्ष: तेंदुए के हमले में घायल हुई मासूम की मौत
पीलीभीत के टाइगर रिजर्व से आए तेंदुए के हमले से बच्ची की मौत हो गई. ग्रामीणों ने सरकार से गांव के आसपास तार फेंसिंग कराने और वन्यजीवों की ट्रैकिंग कराने की मांग की है.
तेंदुए के हमले में घायल हुई मासूम की इलाज के दौरान मौत
इसे भी पढ़ें-पार्क में पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव