पीलीभीत: तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से घायल हुए एक मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसे लेकर दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट भी हुई. वहीं, घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है. पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया.
दरअसल, मामला पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्यानपुर का है जहां बुधवार को लगभग 5 बजे चांद मियां का चार वर्षीय पुत्र उबैश सरकारी नल पर पानी भरने आया था. इस दौरान पूरनपुर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
कार की टक्कर से मासूम की मौत, मामले को लेकर दो समुदाय आए आमने-सामने यह भी पढ़ें :लेनदेन के विवाद में बदमाशों ने पथराव के साथ की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल
घटना के बाद मौके पर एकत्र भीड़ ने अमृतपुर गांव निवासी परमजीत सिंह की पिटाई कर दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद एकजुट हुए सिख समुदाय के लोगों ने पीड़ित पक्ष के घर पर हमला बोल दिया. घर में मौजूद लोगों की पिटाई की. इसका वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
उधर, कार की टक्कर से घायल हुए 4 वर्षीय मासूम की देर रात इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है.
मासूम की मौत के बाद दो समुदायों के बीच तनातनी का माहौल है. कई थानों की फोर्स समेत जिले के आला अधिकारियों ने पीड़ित के गांव में डेरा डाल रखा है. पूरनपुर थाना अध्यक्ष हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट के बाद दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है.