पीलीभीतःजिले में प्रशासन का एक कारनामा सुर्खियों में है. एक व्यक्ति का आय प्रमाण पत्र महज 4 रुपए महीने व 48 रुपए सालाना का बन गया है. पूरे जिले में इस घटना को लेकर चर्चा है.
ये क्या! पूरे महीने की आय महज 4 रुपए - गलत आय प्रमाण पत्र को निरस्त करने में जुटे अधिकारी
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक अजब मामला सामने आया है. एक व्यक्ति का आय प्रमाण पत्र महज 4 रुपए महीने का बन गया है, यानी व्यक्ति की सालाना आय 48 रुपए मात्र है. अब अधिकारी प्रमाण पत्र को निरस्त करने में जुटे हैं.
ऑनलाइन किया था आवेदन
मामला जिले के बीसलपुर तहसील क्षेत्र का है. बीसलपुर तहसील क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर के रहने वाले बाबू राम ने कुछ दिनों पहले अपना आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक साइबर कैफे पर ऑनलाइन आवेदन किया था. ऑनलाइन आवेदन में ग्रामीण ने 4000 रुपए मासिक और 48 हजार रुपए वार्षिक आय होने का प्रमाण दिया था लेकिन 19 दिसंबर को तहसीलदार आशुतोष कुमार के हस्ताक्षर से एक आय प्रमाण पत्र जारी किया गया जिसमें 4 रुपए मासिक आय और 48 रुपए वार्षिक आय दर्शाई गई.
आय प्रमाण पत्र में तहसीलदार के हस्ताक्षर भी मौजूद
तहसील प्रशासन से प्रमाणित प्रमाण पत्र में तहसीदार आशुतोष कुमार के हस्ताक्षर भी मौजूद थे. साथ में यह भी कहा गया कि यह 3 वर्ष तक ही मान्य होगा
प्रमाण पत्र देख अधिकारी भी हुए परेशान
जब यह प्रमाण पत्र ग्रामीण के हाथ गया तो वह देखकर हैरान हो गया. ग्रामीण ने जब प्रमाण पत्रों को राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिखाया तो अधिकारी भी प्रमाण पत्र देखकर हतप्रभ रह गए और मामले को छुपाने में लग गए. मामले की जानकारी देते हुए तहसीलदार आशुतोष कुमार ने बताया कि बाबूराम का आय प्रमाण पत्र 4 हजार रूपए मासिक और 48 हजार रूपए वार्षिक का बनाया गया था, लेकिन तकनीकी वजह से गलत आय प्रमाण पत्र जारी हो गया है. डीएम कार्यालय पत्र भेजकर आय प्रमाण पत्र को निरस्त कराने की अनुमति मांगी गई है. अनुमति मिलते ही गलत प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया जाएगा और सही प्रमाण पत्र जारी करेंगे.