पीलीभीत :जिले में सहकारी समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गए. आरोप है इस दौरान भीड़ को खदेड़ने के लिए मौके पर तैनात दारोगा ने फायरिंग की. इससे भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया. इसमें कई लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्रत्यक्षदर्शी सागर लाल ने बताया कि पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भगवंता पुर गांव में स्थित किसान सहकारी समिति में रविवार को अध्यक्ष पद का चुनाव होना था. अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर हीरालाल और मनप्रीत सिंह मैदान में हैं. रविवार को चुनाव से पहले दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आपस में ही भिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई. आरोप है इस दौरान मौके पर तैनात एक दरोगा ने भीड़ को खदेड़ने के लिए फायरिंग कर दी. इससे भीड़ उग्र हो गई. भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया. इस दौरान हाथ में धारदार हथियार लिए कई लोग एक-दूसरे पर हमला करते भी दिखे. राहगीरों समेत मौजूद कई लोगों को चोटें आई हैं.