उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: दरिंदगी की शिकार मासूम की हालत में सुधार

यूपी के पीलीभीत जिले में गुरुवार को दरिंदगी की शिकार हुई बच्ची खतरे से बाहर है. बच्ची की हालत में काफी सुधार हुआ है, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली है. वहीं पुलिसा का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

etv bharat
दरिंदगी

By

Published : Oct 9, 2020, 6:47 PM IST

पीलीभीतः दीयुरिया कला क्षेत्र की रहने वाली 5 साल की मासूम बच्ची दरिंदगी का शिकार हो गई थी. इस कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. आब बच्ची की हालत में काफी सुधार हो रहा है. बच्ची की हालत में सुधार देखकर परिवार वालों ने राहत की सांस ली है.

मामला कुछ यूं है कि थाना दियूरिया कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली 5 साल की बच्ची गुरुवार को शौच के लिए गन्ने के खेत में गई थी. उसी दौरान उसी गांव का रहने वाला आरोपी युवक धर्मेंद्र पहुंचा और बच्ची को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसी दौरान शोर-शराबा सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए. ग्रामीणों को देखकर युवक बच्ची को छोड़ भागने लगा, तभी ग्रामीणों ने दौड़ाकर आरोपी युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया था.

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था. गुरुवार रात तक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई थी. इसके चलते बच्ची को पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. जिला अस्पताल में बच्ची की हालत में सुधार के लिए डॉक्टर लगातार लगे हुए थे. सुबह होने तक बच्ची कि हालत में काफी सुधार हो गया. फिलहाल अब बच्ची खतरे से बाहर है.

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की बात सामने आई थी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई थी. लगातार इलाज करने के बाद बच्ची की हालत में काफी सुधार आ चुका है. आरोपी युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details