उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: मंदिर में रखीं मूर्तियां खंडित करने पर पांच लोग गिरफ्तार - idols placed in the temple in pilibhit were destroyed

जिले में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ हो गया. मंदिर में रखे लाउडस्पीकर में भजन चल रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने लाउडस्पीकर बंद करने को कहा. लाउडस्पीकर बंद न करने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया.

एफआईआर की कॉपी.

By

Published : Jun 6, 2019, 7:19 PM IST

पीलीभीत: थाना बीसलपुर क्षेत्र के रोहनिया गांव में दो पक्षों में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर विवाद हो गया. मंदिर में लाउडस्पीकर में भजन चल रहे थे. इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोग आए और लाउडस्पीकर बंद करने के लिए कहने लगे. लाउडस्पीकर बंद न करने पर उन्होंने पुजारी राम प्रसाद की पिटाई कर दी. लाउडस्पीकर के तार तोड़ दिए गए, साथ ही मूर्तियां खंडित कर दीं.

एफआईआर की कॉपी.

लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद

मूर्तियां खंडित होने पर गांव में तनाव का माहौल.
एसडीएम सौरभ दुबे समेत सीओ प्रवीण मलिक फोर्स के साथ मामले को शांत कराने पहुंचे.
मूर्तियां खंडित के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
महबूब, मोनिस, इजरायल, आजाद और अलानुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज.
पुलिस ने पांचों को आज सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

लड़ाई हुई, जिस दौरान मूर्ति तोड़ दी गई.
अजीत, स्थानीय निवासी

शाम को मंदिर पर सात बजे भजन-कीर्तन हो रहा था. मंदिर में लाउडस्पीकर बज रहा था. इस दौरान दूसरे समुदाय के पांच लोग आए. उन्होंने मूर्तियां तोड़ दीं. लाउडस्पीकर के तार तोड़ दिए, गाली-गलौज करने लगे. जान से मारने की धमकी भी दी.

सौरभ शुक्ला

ABOUT THE AUTHOR

...view details