पीलीभीत: दियोरिया कोतवाली के ग्राम बढहारा से पूर्व प्रधान को गोली मारने का एक मामला सामने आया है. इसमें 29 साल बाद जेल से बाहर आये युवक ने अपनी पत्नी की पूर्व प्रधान से अवैध संबंधों की खबर सुनी तो पूर्व प्रधान को गोली मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पूर्व प्रधान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
क्या है पूरा मामला
- रामरतन फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज का रहने वाला है.
- शादी के कुछ दिन बाद ही रामरतन जेल चला गया.
- पति के जेल जाने के बाद रामरतन की पत्नी पूर्व प्रधान भगवान दास के साथ रहने लगी.
- भगवान दास दियोरिया कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: पीलीभीत में पिता ने बेटी का कराया बाल विवाह, मां ने दर्ज कराई FIR
- रामरतन 29 साल बाद 4 महीने पहले जेल से बाहर आया.
- अपने आशिक भगवान दास को छोड़कर महिला अपने पति रामरतन के साथ रहने लगी.