पीलीभीतः कोरोना की दूसरी लहर में दिल को विचलित कर देने वाली कई तस्वीरें आए दिन सामने आ रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर पीलीभीत में देखने को मिली, जहां पत्नी की मौत के बाद पति ढाई घंटे तक शव को लिए फुटपाथ पर बैठा रहा. इस बीच कोरोना के खौफ से कोई भी बुजुर्ग दंपति के पास उनकी मदद के लिए नहीं आ रहा था. ऐसे में उधर से गुजर रहे अदनान ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची यूपी पुलिस ने बुजुर्ग की सहायता की. पुलिस ने वाहन का इंतजाम करवा कर शव को घर भिजवाया.
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कासिमपुर निवासी बृजेश कुमार, 55 वर्षीय पत्नी के इलाज के लिए शहर आए थे. बृजेश की पत्नी को किडनी में समस्या थी. उनका उपचार शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा था. दवाई लेकर वापस जा रहे बृजेश की पत्नी की अचानक रास्ते में तबीयत खराब हो गई और उनकी मौत हो गई.