ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्लू फिल्म दिखाकर पति ने पत्नी से बनाए अप्राकृतिक संबंध, विरोध पर तलाक की धमकी - पीलीभीत खबर

पीलीभीत में पति द्वारा ब्लू फिल्म दिखाकर पत्नी के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर पति मारपीट कर तीन तलाक देने की धमकी देता है.

पति ने पत्नी से बनाया अप्राकृतिक संबंध.
पति ने पत्नी से बनाया अप्राकृतिक संबंध.
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 5:38 PM IST

पीलीभीतः दहेज की मांग पूरी कर पाने में असमर्थ विवाहिता का उत्पीड़न करने के साथ ही पति द्वारा अप्राकृतिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है. महिला का आरोप है कि विरोध करने पर मारपीट कर तीन तलाक देने की धमकी दी गई. इस मामले में पीड़िता से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पूरनपुर तहसील क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का विवाह गांव के ही युवक के साथ 21 दिसंबर 2019 को हुआ था. बताया जाता है कि विवाह में परिजनों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था. इसके बावजूद भी विवाहिता का पति, सास, ससुर अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर उन्होंने विवाहिता का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें- बागपत: अप्राकृतिक संबंध बनाने का किया विरोध तो पति ने कहा तलाक तलाक तलाक

विवाहिता का आरोप है कि जब वह 5 माह की गर्भवती थी. तब पति ब्लू फिल्म दिखाकर उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता था. विरोध करने पर मारपीट कर तीन तलाक देने की धमकी देता था. जब उसने इस बात की शिकायत अपनी सास से की तो वह आरोपी का पक्ष लेकर उसको चुप करा देती. आरोप है कि कुछ माह पहले उसके पति ने गैरकानूनी तरीके से भ्रूण जांच कराया था. गर्भ में पुत्री होना भांपकर गर्भवती को घर से निकाल दिया. जिस पर 5 माह पहले विवाहिता ने अपने मायके में पुत्री को जन्म दिया.

पीड़िता का आरोप है कि अब आरोपी उसकी पुत्री को मारने की धमकी दे रहे हैं. विवाहिता ने कोतवाली पहुंचकर पति सहित तीन के खिलाफ इस मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है. पूरनपुर कोतवाल हरीश वर्धन ने बताया है कि पीड़िता से मिली तहरीर के आधार पर महिला के पति, सास, ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details