पीलीभीत: पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के अमृता गांव में एक शख्स ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बीसलपुर कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही उक्त मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अमृता में उस समय हड़कंप मच गया, जब ज्ञानेंद्र कुमार पुत्र जमुना प्रसाद ने अपनी पत्नी लीलावती (30) की गला काटकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी में पिछले लंबे समय से गृह क्लेश चल रहा था. इसी कड़ी में बीती रात आरोपित पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. बताया गया कि उक्त घटना बीती रात दो बजे के आसपास घटित हुई.
इधर, जब इस घटना की सूचना बीसलपुर कोतवाली पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया. वहीं, मृतका के भाई पवन कुमार निवासी डडिया भगत थाना बरखेड़ा ने अपने जीजा को एक दिन पहले उसके गांव अमृता जाकर समझाया था.