पीलीभीत : पत्नी को विदा करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे युवक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की तहरीर पुलिस को दी. मृतक के भाई के अनुसार उसके शरीर पर कई चोटों के निशान मिले है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सबलपुर खास निवासी सुरजीत पुत्र बालक राम की शादी एक साल पहले थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव श्रीनगर निवासी स्वाती के साथ हुई थी. कुछ दिन पूर्व महिला अपने मायके चली गई थी. 15 दिन पहले सुरजीत अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल में गया था लेकिन उसकी पत्नी ने उसके साथ आने से इंकार कर दिया.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने एक होकर युवक की पीटाई की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मंगलवार को युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटनाक्रम की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. परिजनों ने ससुराल वालों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है.