उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेशनल हाइवे पर ट्रक पलटने से हेल्पर की मौत, चालक गंभीर

पीलीभीत जिले में नेशनल हाईवे 730 पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में हेल्पर की मौत हो गई. वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

truck overturned in pilibhit
पीलीभीत में ट्रक पलटने से हेल्पर की मौत.

By

Published : Mar 27, 2021, 10:04 PM IST

पीलीभीत:पूरनपुर थाना क्षेत्र मेंनेशनल हाईवे 730 पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस सड़क हादसे में ट्रक चालक का पैर टूट गया, जबकि हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए पूरनपुर सीएससी भेजा व मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पीलीभीत में ट्रक पलटने से हेल्पर की मौत.
क्या है पूरी घटनाघटना पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे 730 पर स्थित कजरी की है, जहां तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे के दौरान हेल्पर की मौत हो गई. वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

थाना दियूरिया क्षेत्र का रहने वाला था युवक

थाना दियूरिया क्षेत्र के ग्राम चक शिवपुरी निवासी प्रताप सिंह का पुत्र बगीचा सिंह उर्फ सोनू (28) ट्रक पर हेल्परी करता था. सितारगंज से गिट्टी की गाड़ी (ट्रक)लोड होकर लखीमपुर के लिए जा रहा था. नेशनल हाइवे पर कजरी के समीप ट्रक पलट गया. इस सड़क हादसे में हेल्पर की मौत हो गई. उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक बगीचा सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है.

पूरनपुर कोतवाल सुनील शर्मा ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details