पीलीभीत:जनपद में पिछले कई दिनों से लगातार दिल्ली कूच कर रहे किसानों को रोकने को लेकर किसान लगातार उग्र होते जा रहे हैं, जिनको देखते हुए शासन ने बड़ा निर्णय लेते हुए आईपीएस अजय पाल शर्मा समेत दो सीओ की तैनाती की है.
पीलीभीत में किसानों का उग्र प्रदर्शन, भारी पुलिस बल तैनात - किसानों का प्रदर्शन
यूपी के पीलीभीत जिले में किसानों का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है, जिसे देखते हुए प्रशासन दो कंपनी पीएसी की तैनात की है. इसके साथ ही आईपीएस अजय पाल शर्मा समेत दो सीओ की तैनाती भी की गई है.
दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए पूरनपुर तहसील के तमाम किसान लगातार दिल्ली जाने को लेकर रोड जाम जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. दिल्ली जाने वाले किसानों को लेकर प्रशासन लगातार सख्त बना हुआ है. दो दिन पहले दिल्ली जा रहे किसानों को पुलिस प्रशासन ने थाना सेहरामऊ क्षेत्र में रोका था, जिसके बाद किसानों ने अभद्रता करते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए सभी बैरियर को तोड़ दिया था. पीलीभीत मुख्यालय पहुंचते हुए किसान दिल्ली कूच कर रहे थे.
डीएम एसपी से धक्का मुक्की
दो दिन पहले किसानों को रोकने पर वे उग्र हो गए थे. किसान सभी बैरियर तोड़ते हुए जिला मुख्यालय पहुंच गए थे, तभी सूचना मिलते ही डीएम एसपी भी मोर्चा संभालते हुए आसाम चौराहे पहुंचे थे. लेकिन किसानों के लगातार उग्र होने के चलते किसानों ने डीएम एसपी से भी धक्का-मुक्की की थी.
जनपद पीलीभीत में किसानों के लगातार उग्र होने पर शासन ने बड़ा निर्णय लेते हुए आईपीएस अजय पाल शर्मा समेत दो सीओ की तैनाती पूरनपुर तहसील क्षेत्र में की है,जिससे दिल्ली जा रहे किसानों को समझा-बुझाकर और रोका जा सके.
दो कंपनी पीएसी भी लगाई गई
दिल्ली कूच न कर पाने की वजह से जनपद पीलीभीत के पूरनपुर तहसील के किसान लगातार उग्र होते जा रहे हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए जनपद पीलीभीत में दो पीएसी कंपनियों की भी तैनाती की गई है, जिससे माहौल बिगड़ने पर तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया जा सके.