पीलीभीत:जिले में कोरोना काल में एक फर्जी डॉक्टर पिछले कई दिनों से चर्म रोग विशेषज्ञ बनकर लोगों का इलाज कर रहा था. सूचना पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने डॉक्टर के क्लीनिक को सील कर दिया. वहीं प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.
पीलीभीत: सिटी मजिस्ट्रेट ने पकड़ा फर्जी डॉक्टर, क्लीनिक सील
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में फर्जी तरीके से इलाज कर रहे एक डॉक्टर के क्लीनिक को सील कर दिया गया. फर्जी डॉक्टर कई दिनों से चर्म रोग विशेषज्ञ बनकर लोगों का इलाज कर रहा था.
क्लीनिक हुआ सील
पीलीभीत शहर में आशीष कुमार नाम का एक डॉक्टर फर्जी तरीके से 200 रुपये परामर्श शुल्क लेकर लोगों का इलाज कर रहा था. इलाज कराने गए एक युवक को डॉक्टर पर संदेह हुआ तो जिला प्रशासन से शिकायत की. शिकायत के आधार पर सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार अपने दल बल के साथ डॉक्टर के क्लीनिक पहुंचे. मौके पर स्वास्थ विभाग के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीवी राम को बुलाया गया. क्लीनिक संचालक आशीष कुमार किसी भी तरह के अपने डाक्यूमेंट्स डॉ. बीवी राम को प्रस्तुत नहीं कर पाया. मामले में सिटी मजिस्ट्रेट और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर क्लीनिक को सील कर दिया गया.