पीलीभीतः सुशासन का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा सरकार के नेताओं की अक्सर ऐसी करतूतें देखने को मिलती हैं. जिससे भाजपा की किरकिरी होती है. मामला जिले के अमरिया क्षेत्र का है. यहां भाजपा नेता ने डीजे की धुन पर डांस करते-करते कानून को ताक पर रखते हुए एक के बाद एक लगातार तीन फायर कर दिए.
वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
भाजपा नेता द्वारा डीजे की धुन पर हर्ष फायरिंग किए जाने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में हर्ष फायरिंग कर रहे युवक का नाम सर्वजीत सिंह है जो वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा में जिला महामंत्री और प्रधान पति हैं. सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता की इस करतूत से भाजपा की जमकर किरकिरी हो रही है.