उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता ने खुलेआम की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल - बीजेपी नेता का फायरिंग करते वीडियो

पीलीभीत में इन दोनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक डीजे की धुन पर डांस करते-करते हर्ष फायरिंग कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.

बीजेपी नेता का वायरल वीडियो.
बीजेपी नेता का वायरल वीडियो.

By

Published : Mar 17, 2021, 11:59 PM IST

पीलीभीतः सुशासन का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा सरकार के नेताओं की अक्सर ऐसी करतूतें देखने को मिलती हैं. जिससे भाजपा की किरकिरी होती है. मामला जिले के अमरिया क्षेत्र का है. यहां भाजपा नेता ने डीजे की धुन पर डांस करते-करते कानून को ताक पर रखते हुए एक के बाद एक लगातार तीन फायर कर दिए.

बीजेपी नेता का वायरल वीडियो.

वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

भाजपा नेता द्वारा डीजे की धुन पर हर्ष फायरिंग किए जाने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में हर्ष फायरिंग कर रहे युवक का नाम सर्वजीत सिंह है जो वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा में जिला महामंत्री और प्रधान पति हैं. सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता की इस करतूत से भाजपा की जमकर किरकिरी हो रही है.

कुछ दिन पुराना है वीडियो

मामले की जब जांच पड़ताल की गई तो पता लगा कि यह वीडियो पीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भैसाह गांव का है. जहां कुछ दिन पूर्व समारोह के दौरान भाजपा नेता द्वारा हर्ष फायरिंग की गई. मामले की जानकारी देते हुए अमरिया थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया है कि वीडियो वायरल होने की घटना संज्ञान में आई है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- क्लास रूम के अंदर छात्र-छात्राओं की अश्लील हरकत, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details