पीलीभीत:उत्तर प्रदेश में चुनावी मौसम के बीच जिले से एक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग होने का मामला सामने आय़ा है. इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस घटना के वीडियो को संज्ञान में लेकर मामला दर्ज कर लिया है. ये वीडियो ग्राम प्रधान के बेटे की सगाई समारोह का है.
सगाई समारोह में हुई हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल - उत्तर प्रेदश ताजा खबर
पीलीभीत से एक कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग होने का मामला सामने आया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव विक्रमपुर का है. जहां ग्राम प्रधान के बेटे की सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग के साथ अश्लीलता परोसी गई.
हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल
पीलीभीत बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव विक्रमपुर की घटना है. जहां ग्राम प्रधान फारुख के बेटे की शादी का फंक्शन आयोजित हुआ था, जिसमें सगाई की सारी रस्में पूरी होने के बाद जमकर अश्लील डांस हुआ. इतना ही नहीं फरुख ने ग्रामीणों के बीच अपना रुतबा दिखाने के लिए कार्यक्रम में राइफल से फायरिंग भी की. वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.