उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: उन्नाव पीड़िता की मौत के बाद धरने पर बैठे हाजी रियाज अहमद - हाजी रियाज अहमद बैठे धरने पर

पीलीभीत में पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद उन्नाव रेप पीड़िता की मौत और कुछ दिन पहले चित्रकूट में चौकी के अंदर महिला के साथ दुष्कर्म और उसकी मौत के मामले पर जमकर नारे बाजी की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए.

etv bharat
उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर हाजी रियाज अहमद बैठे धरने पर.

By

Published : Dec 8, 2019, 8:05 AM IST

पीलीभीत: उन्नाव रेप पीड़िता की मौत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सुबह विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे, जिसको लेकर देश में सियासत गरमा गई. साथ ही उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. पीलीभीत में पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए.

उन्नाव मामले के विरोध में हाजी रियाज अहमद धरने पर बैठे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दे देना चाहिए इस्तीफा
धरने पर बैठे हाजी रियाज अहमद ने मौजूदा सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह सरकार महिला विरोधी सरकार है. इस सरकार में महिला पूरी तरह सुरक्षित है जिस तरह से उन्नाव रेप पीड़िता की हत्या हुई और उन अपराधियों को योगी सरकार द्वारा कार्रवाई करने के बजाय संरक्षण दिया जा रहा है. हमारी समाजवादी पार्टी इस तरह की सरकार का विरोध करती है. मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें:-दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में महिला ने मासूम पर छिड़का पेट्रोल, जिंदा जलाने की कोशिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details