पीलीभीत: जिले के कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को बारात पहुंचनी थी. लड़की पक्ष ने बारातियों के स्वागत के सभी इतजाम कर रखे थे. लड़की पक्ष के ज्यादातर मेहमान भी पहुंच चुके थे. बारात पहुंचने की घड़ी आती, उससे पहले ही दूल्हे ने लड़की के पिता से दहेज (dowry) की फरमाइश पूरी न होने पर बारात लाने से साफ इनकार (refused marry for bullet motorcycle) कर दिया. उसने कहा कि पहले बुलेट बाइक और दो लाख रुपये नगद लाओ, उसके बाद ही बारात आएगी. दूल्हे की इस फरमाइश का परिजनों ने भी समर्थन किया. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बहरहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर समझौते की पेशकश की है.
दो लाख और बुलेट न मिलने पर निकाह से किया इनकार
दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शेर मोहम्मद मोहल्ला निवासी हसन की बेटी का निकाह मोहल्ले के ही नासिर से तय हुआ था. दोनों पक्षों की रजा मंदी से 6 माह पूर्व मंगनी की रस्म पूरी चुकी थी. मंगनी के दौरान लड़की पक्ष ने बतौर दहेज एक सोने की अंगूठी, घड़ी, सूट और 30 हजार रुपये नगद दिए थे. निकाह कार्यक्रम के लिए 29 मई की तिथि मुकर्रर हुई थी. आरोप है कि बारात लाने की निर्धारित तारीख से दो दिन पूर्व लड़के पक्ष ने दहेज की डिमांड और बढ़ा दी. दहेज के रूप में दो लाख रुपये नगद और एक बुलेट मोटरसाइकिल (bullet motorcycle) मांगी गई. पुलिस को प्राप्त तहरीर में पीड़ित पक्ष ने बताया है कि उन्होंने हैसियत के अनुसार मंगनी के दिन ही दहेज की सारी डिमांड पूरी कर दी थी. लेकिन, निकाह वाले दिन लड़के वालों ने दहेज की मांग बढ़ा दी. उन्होंने बाकी इंतजाम के लिए रुपये खर्च कर दिए हैं.