पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अब सियासत भी नए-नए मोड़ लेने लगी है. पीलीभीत में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सरकारी डॉक्टर अपनी पत्नी के लिए वोट मांगते नजर आ रहे हैं. दरअसल पीलीभीत की पूरनपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पीतम राम ने बीते दिनों पूरनपुर विधानसभा की सीट के अपनी राजनीतिक विरासत जारी की थी और अपने बेटे डॉ. महेंद्र की पत्नी और पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष रही आरती महेंद्र को अपनी राजनीतिक विरासत का हकदार बताया था. ऐसे में अब आरती महेंद्र पूरनपुर विधानसभा की सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट की प्रबल दावेदार हैं.
वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शाहजहांपुर के बंडा सीएचसी में बतौर सरकारी चिकित्सक तैनात डॉ. महेंद्र रास्ते में जाते समय किसी से बातचीत करते हैं और कहते हैं तुम चोरों का साथ दे रहे हो. ऐसे वोट नहीं मिलता.
सरकारी डॉक्टर ने पत्नी के लिए मांगे वोट (ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.)
इसे भी पढ़ें - UP Assembly Election: कोविड नियमों के उल्लंघन पर चुनाव आयोग ने सपा से 24 घंटे में मांगा जवाब
क्या सरकारी चिकित्सक मांग सकते हैं वोट ?
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक तरफ जहां पार्टी में व्याप्त गुटबाजी सबके सामने आ रही है तो वहीं, सरकारी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि एक सरकारी अस्पताल में तैनात चिकित्सक अपनी पत्नी के लिए वोट मांग रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
परिवार में भी पनप रही गुटबाजी
बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व विधायक पीतम राम ने अपने परिवार में पनप रही गुटबाजी को सरेआम किया था और अपने ही सगे भांजे और पूरनपुर विधानसभा की सीट से टिकट के दावेदार राजकुमार उर्फ राजू को पेशेवर ठेकेदार करार देते हुए कहा था कि मेरे ही परिवार के कुछ लोग मेरा फोटो लगाकर जनता में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. जनता को भ्रमित ना होने का संदेश भी पूर्व विधायक ने दिया था और अपनी पुत्रवधू आरती महेंद्र को अपनी राजनीतिक विरासत का हकदार बताया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप