उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमजाल में फंसकर कराया छात्रा का धर्म परिवर्तन, मां ने लगाई न्याय की गुहार - पीलीभीत समाचार

यूपी के पीलीभीत में एक युवक पर छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगा है. छात्रा की मां ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है.

पीलीभीत में छात्रा का कराया धर्म परिवर्तन.
पीलीभीत में छात्रा का कराया धर्म परिवर्तन.

By

Published : Jun 25, 2021, 7:43 PM IST

पीलीभीतःजिले में छात्रा को प्रेम जाल में फंसा कर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. पूरनपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने एसपी को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को आरोपी ने शादी कर दुबई ले जाने का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा दिया. इसके अलावा बेटी ने जेवर और दो लाख रुपये भी आरोपी युवक को दे दिया है. महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, एसपी ने पूरनपुर थानाध्यक्ष को पूरे मामले में जांच कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया है.

पूरनपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला ने अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी से शिकायत की है. महिला ने शिकायत देकर एसपी को बताया कि उसकी बेटी कक्षा 12 की छात्रा हैं. पूरनपुर के रहने वाले रज्जु हुसैन नाम के युवक ने दुबई में लग्जरी लाइफ जीने का झांसा देकर उसकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाया और धर्म परिवर्तन करा दिया.

इसे भी पढ़ें-दुबई में नौकरी पाने के लिए युवती ने किया धर्म परिवर्तन

महिला ने बताया कि घर में रखे आभूषण और नगदी भी उसकी बेटी की जरिए आरोपी ने मंगवा ली. जब उसने गहने और पैसे के बारे में पूछताछ की तो उसकी बेटी ने बताया कि वह मुस्लिम बन गई है. पैसा और आभूषण उसने अपने प्रेमी को दे दिया है, जिससे दुबई में घर बन रहा है. इसके अलावा महिला ने अपनी बेटी का अपहरण होने की आशंका जताई है. महिला की तहरीर के आधार पर पूरनपुर थानाध्यक्ष को पूरे मामले में जांच कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details