उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: सपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, योगी सरकार पूरी तरह से कानून व्यवस्था में फेल हो चुकी - sp state president naresh uttam

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे. उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं 9 साल की बच्ची ने स्वागत समारोह में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को चांदी की साइकिल भेंट की.

etv bharat
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को 9 साल की बच्ची ने भेंट की चांदी की साइकिल.

By

Published : Feb 24, 2020, 5:48 AM IST

पीलीभीत:समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम शनिवार कोएक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे. यहां पहुंचते ही समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोर-शोर से नरेश उत्तम का स्वागत किया.

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने योगी सरकार पर साधा निशाना.

स्वागत समारोह के दौरान 9 साल की बच्ची कनक सोनकर ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को चांदी की साइकिल भेंट कर उनका स्वागत किया. साथ ही अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान बहुजन समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी के 1000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और तन मन धन के साथ पार्टी को ताकत देने की बात कही.

मौजूदा सरकार उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी असफल सरकार है. इस सरकार में गुंडागर्दी, रंगदारी, किडनैप, बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ चुकी हैं. मौजूदा सरकार पूरे प्रदेश में पूरी तरह से विफल हो चुकी है.
-नरेश उत्तम, सपा प्रदेश अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details