पीलीभीत:जिले में मोहर्रम के त्यौहार पर परिजनों की गैर मौजूदगी में दो युवकों ने घर में घुसकर एक विवाहित महिला के साथ गैंगरेप किया था. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद वह एसपी के समक्ष पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. एसपी के आदेश पर पुलिस ने गैंगरेप समेत तमाम अन्य धाराओं में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में पीलीभीत कोतवाल हरीश वर्धन सिंह का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक मोहल्ले की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि, उसके दूर के रिश्तेदार मोहम्मद हनीफ और बड़े फाटक वाले जो कि, मोहल्ला बेनी चौधरी का रहने वाले हैं. वह अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ करते थे. महिला का आरोप है कि, इस पूरे मामले की शिकायत कई बार दोनों आरोपियों के परिजनों से की गई थी. लेकिन, आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे. पीड़ित महिला की माने तो 9 अगस्त को मोहर्रम के दिन उसके परिवार के सभी लोग ताजियों के साथ कर्बला गए हुए थे. तबीयत ठीक न होने के कारण महिला अपने घर में अकेली थी.