उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की आईडी पर साइबर क्राइम, एसपी के नाम पर व्यापारियों से मांग रहे पैसे - फर्जी अकाउंट के चैट्स

पीलीभीत पुलिस अधीक्षक दिनेश पी के नाम पर जालसाज फर्जी अकाउंट बनाकर साइबर ठगी कर रहे हैं. आरोपियों ने फेसबुक और मैसेंजर पर मैसेज भेज लोगों से पैसे फोने पे और गूगल पे करने को कह रहे हैं.

etv bharat
पुलिस अधिक्षक पीलीभीत

By

Published : Jul 29, 2022, 2:56 PM IST

पीलीभीतःसाइबर क्राइम का मामला दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. जिन पर साइबर क्राइम को रोकने की जिम्मेदारी है. जालसाज उन्हीं के नाम के फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे ठगने की कोशिश कर रहे हैं. ताजा मामला पीलीभीत का है. जहां पुलिस के नाम से बनाए गए फर्जी फेसबुक अकाउंट से साइबर ठग लोगों को मैसेज भेज कर पैसे मांगे रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप है. फौरन जिले की कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़े... अलीगढ़ में फ्लाई ओवर से नीचे गिरी रोडवेज बस, एक महिला की मौत, 25 घायल

दरअसल, फेसबुक पर पीलीभीत पुलिस के नाम से साइबर ठगों द्वारा एक फर्जी आईडी बनायी गई है. अज्ञात आरोपियों द्वारा इस फर्जी आईडी पर जिले के पुलिस अधीक्षक दिनेश पी का फोटो भी लगाया गया है. जिससे लोगों को पर्सनल मैसेज भेज कर पैसे मांगें जा रहे हैं. पूरनपुर पीलीभीत समेत जिले भर के तमाम व्यापारियों और अन्य लोगों को फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज करके उनसे गूगल-पे और फोन-पे में पैसे डालने की बात कही जा रही है.

सोशल मीडिया में इस फर्जी अकाउंट के चैट्स वायरल हो रहे हैं. आनन-फानन में साइबर सेल समेत अन्य पुलिस टीमें जांच में जुटी है. इस बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया है साइबर सेल को मामले की जांच में लगाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details