पीलीभीत : भट्ठे पर मिट्टी खनन के कार्य में लगे ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से 4 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. मासूम की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया.
इसे भी पढ़ें-तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार शिक्षिका को रौंदा, मौत
घटना पूरनपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शेरपुर कला की है. यहां गांव के ही रहने वाले अन्ने अंसारी की 4 वर्षीय पुत्री जायरा मां के साथ फूफा के घर से अपने घर वापस लौट रही थी. रास्ते में तेज रफ्तार से जा रहे मिट्टी खनन के ट्रैक्टर ने मासूम को कुचल दिया. मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शेरपुर से धनाराघाट जाने वाले रोड पर 1 घंटे तक जाम लगाए रखा.
इसे भी पढ़ें-छात्रा की दुष्कर्म कर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. मामले पर जानकारी देते हुए पूरनपुर थाना अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि परिजनों की ओर से पूरे मामले में कार्रवाई के लिए कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद उचीत कार्रवाई की जाएगी.