पीलीभीतः जिले में बने टाइगर रिजर्व (tiger reserve) की लंबे अंतराल के बाद मांग पूरी हुई है. लाखों के खर्च के बाद कर्नाटक से 4 हाथियों को पीलीभीत टाइगर रिजर्व (Pilibhit Tiger Reserve) लाया गया है. यह हाथी पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों संबंधी तमाम ऑपरेशन में काम आएंगे. हाथियों के स्वागत सत्कार के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री भी पीलीभीत पहुंचे हैं.
लाखों के खर्च के बाद कर्नाटक से 4 हाथियों को पीलीभीत लाया गया. ये हाथी मंगलवार देर शाम पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज (Mala Range of Pilibhit Tiger Reserve) में पहुंचे. माला रेंज में बने विश्राम गृह में हाथियों ने रात्रि विश्राम किया. बुधवार सुबह ही उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना (Forest Minister Arun Kumar Saxena) पीलीभीत पहुंचे. माला रेंज में आयोजित एक कार्यक्रम में तमाम अधिकारियों व राजनैतिक लोगों की मौजूदगी में वन मंत्री ने हाथियों का स्वागत सत्कार किया. इसके बाद वन मंत्री ने अपने हाथ से हाथियों को फल और गन्ने भी खिलाए. कर्नाटक से लाए गए हाथियों ने महावत के इशारे पर फूल-माला वन मंत्री के गले में डालकर वन मंत्री को गदगद कर दिया.