पीलीभीत :सपा के कद्दावर नेता और पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है. यह धमकी टेक्स्ट मैसेज के जरिए दी गई है. अज्ञात नंबर से मिली धमकी के बाद पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को दिन में सपा नेता हेमराज वर्मा कार्यकर्ताओं के साथ अपने कैंप कार्यालय पर बैठे थे. तभी उनके नंबर पर अज्ञात मोबाइल नंबर से 'I KILL U' लिखा हुआ मैसेज आया. मैसेज देखकर हेमराज वर्मा ने अपने कार्यालय प्रभारी के माध्यम से इसकी शिकायत एसपी से की.