पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार सियासी पारा आसमान चढ़ता जा रहा है. ऐसे में सपा सरकार में विधायक रहे पीतम राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी राजनीतिक वसीयत जारी की है और अपने ही परिवार के कुछ लोगों से सावधान रहने की अपील जनता से की है. पूर्व सपा विधायक द्वारा की गई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अब जिले में सियासी हलचल मच गई है.
जिले की कई विधानसभाओं से सपा के टिकट पर विधायक रह चुके पीतम राम कोरोना संक्रमण की जद में आने के बाद लगातार बीमार चल रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार सपा के पूर्व विधायक की वसीयत को लेकर सवालिया निशान खड़े हो रहे थे. इसी बीच मंगलवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक पीतम राम ने अपनी पुत्र वधू आरती महेंद्र को अपनी राजनैतिक वसीयत का हकदार बताया.
सपा विधायक ने मीडिया कर्मियों को जानकारी दी कि मेरे राजनीतिक अनुभव और 5 साल जिला पंचायत अध्यक्ष रहने के कारण मेरी पुत्रवधू आरती महेंद्र मेरी राजनीतिक विरासत संभालने के लिए पूर्णतया सक्षम और परिपक्व हैं. संरक्षक के रूप में हमेशा अपना मार्गदर्शन देते रहने की बात भी सपा के पूर्व विधायक पीतम राम ने कही.
'पार्टी बहू को बनाए प्रत्याशी'
सपा के पूर्व विधायक प्रीतम राम ने राजनीतिक वसीयत को मीडिया के समक्ष रखते हुए कहा कि मैं पूरनपुर विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहता था. इसके लिए मैंने पार्टी में आवेदन भी किया था, लेकिन अब मैं चाहता हूं कि मेरी जगह पार्टी मेरी पुत्रवधू आरती महेंद्र को टिकट दिया जाए. जो पार्टी के लिए अच्छा रहेगा. साथ ही पूर्व विधायक पीतम राम ने क्षेत्र की जनता से अपील की कि उनकी पुत्रवधू को राजनीतिक विरासत का उत्तराधिकारी मानकर समर्थन दिया जाए.