पीलीभीतः चुनावी रंजिश के चलते पूर्व महिला जिला पंचायत सदस्य को गोली मारने का मामला सामने आया है. महिला को पूरनपुर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह है मामला
पीलीभीतः चुनावी रंजिश के चलते पूर्व महिला जिला पंचायत सदस्य को गोली मारने का मामला सामने आया है. महिला को पूरनपुर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह है मामला
घटना पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सबलापुर गांव के पास की बताई जा रही है. यहां जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी किरण लता रस्तोगी (48) को अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारने का आरोप है. घायल महिला के सिर में चोट लगी है. महिला को इलाज के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. यहां डॉक्टरों ने घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ेंःजिस बेटी के लिए गाजियाबाद में कर रहे थे घेराव, वो हरिद्वार में कर रही थी काम
घायल महिला के पति दिनेश कुमार ने बताया कि महिला क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर वापस लौट रही थी. तभी अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी दी. महिला की हालत गंभीर है. पूरनपुर सीओ ललन सिंह ने बताया है कि महिला के सिर में चोट लगी है. महिला का आरोप है कि अज्ञात लोगों द्वारा उसको गोली मारी गई है. प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.