उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में मालिनी अवस्थी को नहीं हुआ टाइगर का दीदार - malini awasthi

देश की जानी मानी लोक गायिका मालिनी अवस्थी रविवार को पीलीभीत टाइगर रिजर्व घूमने पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ परिवार और नजदीकी मित्रों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी साथ दिखाई दिए.

फोटोग्राफर बिलाल मियां ने भेंट की पुस्तक
फोटोग्राफर बिलाल मियां ने भेंट की पुस्तक

By

Published : Nov 7, 2021, 2:17 PM IST

पीलीभीत:देश की मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी भैया दूज के मौके पर टाइगर रिजर्व घूमने पहुंचीं. इस दौरान मालिनी अवस्थी अपने परिवार और नजदीकी मित्रों के अलावा प्रशासनिक सेवा से जुड़े कुछ अधिकारी के साथ दिखाई दीं. टाइगर रिजर्व आईं मालिनी का स्थानीय प्रशासन के अलावा टाइगर रिजर्व के अफसरों ने स्वागत किया.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल भ्रमण के दौरान मालिनी अवस्थी ने चूका बीच, बाइफरकेशन के अलावा टाइगर रिजर्व के जंगल के महत्वपूर्ण स्थलों को देखा और टाइगर रिजर्व की खूबसूरती की तारीफ की. हालांकि जंगल सफारी के दौरान उनको बाघ, तेंदुआ, भालू के दीदार नहीं हुए. वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर बिलाल मियां ने अपने द्वारा संकलन की गई हिंदी पुस्तक सफरनामा मालिनी अवस्थी को भेंट की. उसके बाद वे लखनऊ रवाना हो गईं.

प्रशासनिक अफसरों के अनुसार इस मौके पर उनके साथ केवल उनके परिवार के सदस्य थे. वह टाइगर रिजर्व में ढाई से तीन घंटे रुकीं. प्रशासनिक अमला उनके स्वागत सत्कार के इंतजाम में लगा रहा. दो दिवसीय अपने दौरे में रविवार सुबह उन्होंने जंगल सफारी घूमा.

ठुमरी-कजरी के अलावा भोजपुरी, अवधी और बुंदेलखंड गीतों की प्रख्यात गायिका मालिनी अवस्थी लोक गीतों के गायन में बड़ा नाम है. मालिनी अवस्थी ने देश और दुनिया के तमाम देशों में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर अपनी गायकी का लोहा मनवाया है. मालिनी अवस्थी के पति अवनीश कुमार अवस्थी योगी सरकार में अपर मुख्य सचिव हैं.

मालिनी अवस्थी को चुनाव आयोग वर्ष 2012 के विधानसभा और उसके बाद लोकसभा चुनाव में अपना ब्रांड एंबेसडर भी बना चुका है. सांस्कृतिक योगदान के लिए उन्हें वर्ष 2016 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस मौके पर पूरनपुर एसडीओ कपिल कुमार, महोफ रेंजर पीयूष मोहन श्रीवास्तव, वन दरोगा मंगली प्रसाद सहित ग्रीन सोल्जर मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-मटके और बोतल को टारगेट पर ले रहे दो भाई, भाभी का भी लगा अचूक निशाना, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details