पीलीभीत:देश की मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी भैया दूज के मौके पर टाइगर रिजर्व घूमने पहुंचीं. इस दौरान मालिनी अवस्थी अपने परिवार और नजदीकी मित्रों के अलावा प्रशासनिक सेवा से जुड़े कुछ अधिकारी के साथ दिखाई दीं. टाइगर रिजर्व आईं मालिनी का स्थानीय प्रशासन के अलावा टाइगर रिजर्व के अफसरों ने स्वागत किया.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल भ्रमण के दौरान मालिनी अवस्थी ने चूका बीच, बाइफरकेशन के अलावा टाइगर रिजर्व के जंगल के महत्वपूर्ण स्थलों को देखा और टाइगर रिजर्व की खूबसूरती की तारीफ की. हालांकि जंगल सफारी के दौरान उनको बाघ, तेंदुआ, भालू के दीदार नहीं हुए. वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर बिलाल मियां ने अपने द्वारा संकलन की गई हिंदी पुस्तक सफरनामा मालिनी अवस्थी को भेंट की. उसके बाद वे लखनऊ रवाना हो गईं.
प्रशासनिक अफसरों के अनुसार इस मौके पर उनके साथ केवल उनके परिवार के सदस्य थे. वह टाइगर रिजर्व में ढाई से तीन घंटे रुकीं. प्रशासनिक अमला उनके स्वागत सत्कार के इंतजाम में लगा रहा. दो दिवसीय अपने दौरे में रविवार सुबह उन्होंने जंगल सफारी घूमा.