पीलीभीत:जिले के थाना जानाबाद क्षेत्र में एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ट्रक ने ई-रिक्शा और बाइक में टक्कर मार दी. इससे 5 लोग घायल हो गए. एक बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
पीलीभीत के थाना जानाबाद क्षेत्र के सियाबाड़ी पट्टी गांव के पास शहर की तरफ से आ रहे ट्रक ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा और बाइक में टक्कर मार दी, जिससे नरेश कुमार (28), धन देवी (40), वीरेंद्र कुमार (40) और बाइक पर सवार मुकेश कुमार (28) व उसकी 3 वर्षीय बेटी सोनल घायल हो गई.