पीलीभीत: 14 मई को जनपद के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के छतरी चौराहा के पास स्थित एक अस्पताल के अंदर दबंगों द्वारा मारपीट करने का एक मामला सामने आया था. किसी व्यक्ति ने मारपीट कर रहे दबंगों का वीडियो बना लिया था, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला
- थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के छतरी चौराहा पर दो वाहनों के बीच सामंजस्य न बनने के कारण अनियंत्रित होकर दोनों वाहन एक दूसरे से लड़ गए.
- इस टक्कर में एक युवक घायल हो गया था, जिसे पास में स्थित अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था
- इलाज के दौरान छतरी चौराहा के पास जिस युवक से उसकी गाड़ी भिड़ी थी, वह युवक अपने कुछ दबंग लोगों के साथ अस्पताल में घुसकर इलाज हो रहे युवक और उसकी मां को जबरदस्ती परेशान करते हुए पिटाई करने लगे.
- उसी दौरान पिटाई करते हुए दबंगों का वहां पर मौजूद किसी युवक ने वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.