उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: अस्पताल में मरीज के साथ मारपीट करते दबंगों का वीडियो वायरल - pilibhit latest news

पुलिस ने 14 मई को एक अस्पताल में इलाज कराने आए मरीज के साथ मारपीट करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दो की तलाश जारी है. अस्पताल में मरीज के साथ हुए मारपीट का किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया था, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मरीज से मारपीट करते दबंगो का वीडियो वायरल.

By

Published : May 16, 2019, 5:22 PM IST

पीलीभीत: 14 मई को जनपद के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के छतरी चौराहा के पास स्थित एक अस्पताल के अंदर दबंगों द्वारा मारपीट करने का एक मामला सामने आया था. किसी व्यक्ति ने मारपीट कर रहे दबंगों का वीडियो बना लिया था, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जानकारी देेते पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर.

क्या है पूरा मामला

  • थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के छतरी चौराहा पर दो वाहनों के बीच सामंजस्य न बनने के कारण अनियंत्रित होकर दोनों वाहन एक दूसरे से लड़ गए.
  • इस टक्कर में एक युवक घायल हो गया था, जिसे पास में स्थित अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था
  • इलाज के दौरान छतरी चौराहा के पास जिस युवक से उसकी गाड़ी भिड़ी थी, वह युवक अपने कुछ दबंग लोगों के साथ अस्पताल में घुसकर इलाज हो रहे युवक और उसकी मां को जबरदस्ती परेशान करते हुए पिटाई करने लगे.
  • उसी दौरान पिटाई करते हुए दबंगों का वहां पर मौजूद किसी युवक ने वीडियो बना लिया जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दो की तलाश जारी है.

-मनोज कुमार सोनकर, पुलिस अधीक्षक, पीलीभीत

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details